Latest Post




ज़िन्दगी के 10 सबक 

अभिषेक की दादा जी उसे बहुत मानते थे और बचपन से ही उसका ख़याल रखते थे। दादा जी की एक आदत थी कि वे हमेशा अपने साथ एक डायरी लेकर चलते थे। अभिषेक अक्सर उन्हें ऐसा करते देखता और पूछता, “दादा जी…बताइए न आप इस पर क्या लिखते हैं?”
दादा जी उसकी बात हँस कर टाल देते और कहते, “तू नहीं समझेगा…”
अभिषेक अब बड़ा हो चुका था और दादा जी करीब 90 वर्ष की हो चुके थे। उस रात भी सभी लोगों ने साथ खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने चले गए…..पर दादा जी ने अगली सुबह नहीं देखी…उनका देहांत हो चुका था।

अभिषेक के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था, वह फूट-फूट कर रोया, दादा जी के साथ बिताया एक-एक पल उसकी आँखों के सामने से गुजरने लगा!
अंतिम संस्कार के बाद जब अभिषेक उनके कमरे में गया तो उसकी नज़र उस डायरी पर पड़ी…अभिषेक पन्ने पलटने लगा… आखिरी पन्ने पर लिखा था:
ये मेरे लाडले अभिषेक के लिए—







अभिषेक ने पढना शुरू किया-

बेटा अभिषेक

तू  हेमशा पूछता था न मैं इस डायरी में क्या लिखता हूँ….तो आज मैं तुम्हे कुछ बताना चाहता हूँ….आज मैं तुम्हे अपने जीवन के अनुभव का निचोड़ देना चाहता हूँ….मेरे जाने के बाद तुम इन 10 बातों को ध्यान से पढना और इसे अपने जीवन में अपनाना…तुम ज़िन्दगी के असल मायने समझ पाओगे—-

1. प्यार और समझ के साथ चीजों को स्वीकार करो 

इससे मतलब नहीं है कि तुम कहाँ हो, या क्या कर कर रहे हो, हमेशा यकीन रखो कि सुरंग के अंत में प्रकाश होगा। परिस्थितियों को control करने के लिए जो कर सकते हो करो, लेकिन अंत में जो भी result आये उसे स्वीकार करो, क्योंकि वे तुम्हारे हाथ में नहीं होते…जो भी हुआ है उसे ऐसे ही होना था!

2. Life बहुत simple होते हुए भी सुखद हो सकती है

बहुत बार तुम्हे लगता है कि ज़िन्दगी बहुत जटिल है लेकिन ये हमेशा सिम्पल हो सकती है। बस तुम्हे इतना ही करना है कि एक समय में एक ही काम करना है। तुम्हे एक साथ बहुत सारी चीजें नहीं करनी हैं…तुम ज़िन्दगी में जो कुछ भी डालोगे वो तुम्हे इंटरेस्ट के साथ उसे लौटा देगी। खुशियों चीजों में नहीं होतीं वो तुम्हारे भीतर होती हैं।

3. औरों के लिए खुद को बदलो नहीं

सिर्फ इसलिए अपने आप को मत बदलो क्योंकि तुम जैसे हो उस रूप में लोग तुम्हे अपनाते नहीं। तुम unique हो अपनी यूनीकनेस…अपनी विशिष्टता को खो मत। हेमशा वही बोलो जो तुम सचमुच अन्दर से सोचते हो, भले इससे हर कोई वास्ता ना रखता हो। जब तुम खुद से सच्चे रहते हो तब तुम इस दुनिया को सुन्दर बनाते हो- वो सुन्दरता जो पहले नहीं थी।

 4. तुम वो नहीं हो जो तुम थे- और इसमें कोई बुराई नहीं है

हम रोज कुछ नया सीखते हैं जो हमें किसी न किसी रूप मे बदल देता है… और हमें एक दिन एहसास होता है कि हम वाकई में बदल गए हैं। ये बिलकुल natural है इसलिए कभी इसके लिए अफ़सोस मत करना। बदलाव प्रकृति का नियम है।

 5. जो होता है अच्छे के लिए होता है!

हमारे साथ जो कुछ भी होता है वो आज हमें चाहे जैसा लगे पर बाद में पता चलता है कि वो हमारे भले की लिए ही था। ज़िन्दगी तुम्हे कई जगह ले जायेगी, अलग-अलग अनुभव कराएगी…खट्टे-मीठे हर तरह के अनुभव…ये सब बातें तुम्हे grow करने में मदद करेंगी। इसलिए कभी निराशा में मत डूबना.. हमारे साथ वही होता है जो हमारे साथ सबसे अच्छा हो सकता है।

6. खुशियाँ चुनो, पैसे नहीं

बहुत लोग ये सोचते हैं कि पैसा उनके जीवन में खुशियाँ ला सकता है, लेकिन दौलत का पीछा करने का कोई मतलब नहीं। हाँ, पैसा ज़रूरी है लेकिन बस उसी के पीछे भागते रहना एक बहुत बड़ी गलती! हर एक निर्णय में पहले खुशियों को देखो बाद में बैंक बैलेंस।  इस तरह, जब तुम बूढ़े होगे तो तुम चीजों की असल कीमत जानोगे उनकी मॉनिटरी वैल्यू नहीं। तब तुम समझोगे कि ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें पैसा नहीं खरीद सकता।

 7. निश्चय करो कि तुम पॉजिटिव रहोगे

ज़िन्दगी के बारे में एक बहुत ज़रूरी चीज जो तुम्हे समझनी चाहिए वो ये कि अगर तुम  खुश नहीं हो, तो ये परिस्थितयों की वजह से नहीं है, बल्कि तुम्हारे खुश ना रहने के निर्णय की वजह से है। हर बार जब ज़िन्दगी तुम्हारे रास्ते में बाधा डाले, तो एक बड़ी सी मुस्कान दो, उसकी मौजूदगी स्वीकार करो और हँसते हुए उसे पार करो। खुश रहने का निर्णय लो और चाहे जो हो जाए अपने निर्णय पर अडिग रहो.. यही खुश रहने का रहस्य है।

8. जिन लोगों से तुम प्यार करते हो, उनपर पूरा ध्यान दो

हो सकता है कि हेमशा साथ रहने के कारण तुम उन लोगों को for granted लेने लगो जिनसे तुम सबसे ज्यादा प्रेम करते हो। जब तुम अपने किसी करीबी से पूछो कि, “ वो कैसा है?”, तो बस “ok” सुनकर आगे मत बढ़ जाओ, उसकी आँखों में देखो और पूछो, उसका दिन कैसा गया, और वो कैसा feel कर रहा है। अगर तुम्हे ऐसा लगता है कि तुम्हारे दोस्त बस तुम्हे ज़रुरत में याद करते हैं तो चिंता मत करो, खुश रहो कि तुम उनके लिए एक उम्मीद की किरण के समान हो।

9. कभी-कभी कुछ लोगों को पीछे छोड़ना पड़ता है

Unfortunately,  ज़िन्दगी में टकराने वाले सभी लोग अच्छे नहीं होते। कुछ मामलों में वे हमारी growth को interrupt करते हैं। जब जान जाओ कि कोई व्यक्ति तुम्हारे लिए सही नहीं है तो मजबूरी में उससे चिपके मत रहो… एक tough decision लो और आगे बढ़ जाओ।

10. हर एक ending….happy ending नहीं होती!

Setbacks, या फेलियर लाइफ का हिस्सा हैं….ज़रूरी नहीं कि तुमने जो कुछ भी शुरू किया उसका एक सुखद अंत हो। इसलिए जब बहुत प्रयास करने पर भी हैप्पी एंडिंग ना हो तो बेहतर होगा कि तुम एक New Beginning करो। कभी भी पुराना सबकुछ छोड़ कर नया शुरू करने से डरो मत, चाहे तुम उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो। 
तुम्हारे, 
दादाजी
दोस्तों, आपको, “दादा जी के 10 सबक (Life Lessons in Hindi)” कैसे लगे? कृपया कमेंट्स के माध्यम से अपनी thoughts share करें.

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.